समाजसेवियों ने दिवंगत पत्रकार प्रभात सरसिज को श्रद्धांजलि

जिले के प्रख्यात दिवंगत पत्रकार प्रभात कुमार सरसिज को समाजसेवियों ने श्रद्धांजलि दी है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 11, 2025 6:42 PM

खैरा. जिले के प्रख्यात दिवंगत पत्रकार प्रभात कुमार सरसिज को समाजसेवियों ने श्रद्धांजलि दी है. समाजसेवियों ने बताया कि वे न सिर्फ कलम के सशक्त सिपाही थे, बल्कि 1974 आंदोलन के एक सक्रिय और प्रभावशाली सदस्य भी रहे हैं. बताया गया कि प्रभात सरसिज ने उसी दौर में ‘कफन’ नामक एक मासिक पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया था, जिसका संपादन भी वे स्वयं करते थे. यह पत्रिका आंदोलन के दिनों में खासा चर्चित हुआ करती थी. 1975 के आपातकाल के दौरान भी जब अधिकतर प्रकाशन बंद हो गए थे, तब भी ‘कफन’ निर्बाध रूप से प्रकाशित होती रही. प्रभात सरसिज अपने लेखों के माध्यम से सरकार की गलत नीतियों की खुलकर आलोचना करते थे और गरीबों की आवाज को प्रमुखता देते थे. जेपी सेनानियों और समाजसेवियों की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में जमुई जिला जेपी सेनानी संघ के जिला अध्यक्ष शिवनंदन सिंह, रंजन सिंह, राजेश सिंह, श्याम सुंदर सिंह, सियाराम मंडल, भवानी सिंह, साकिन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, सितावी मंडल, प्रमोद रावत और विपिन मंडल ने दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की है. साथ ही सरकार से मांग की गई है कि प्रभात सरसिज के परिजनों को यथासंभव आर्थिक और सामाजिक सहयोग प्रदान किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है