पुण्यतिथि पर पत्रकार को दी गयी श्रद्धांजलि
सिमुलतला बाजार स्थित लोहिया चौक पर रविवार को दिवंगत युवा पत्रकार गोखुल यादव की तृतीय पुण्यतिथि उन्हें याद किया गया.
सिमुलतला. सिमुलतला बाजार स्थित लोहिया चौक पर रविवार को दिवंगत युवा पत्रकार गोखुल यादव की तृतीय पुण्यतिथि उन्हें याद किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पार्षद प्रतिनिधि आलोक राज ने की. आलोक राज ने कहा कि कम समय में उन्होंने पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान बनायी. कार्यक्रम में पंसस सदस्य विनोद यादव, नागेश्वर यादव और स्व. गोखुल यादव के भाई आदित्य कुमार ने उन्हें प्रेरणास्रोत बताया. भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम लाल बरनवाल, पवन यादव, योगेंद्र यादव, अनिल यादव सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे. मौके पर संदीप सिंह, वीरेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, प्रकाश पंडित, डॉ. नवनीत कुमार, सुधीर यादव, रामजतन लाल, राकेश कुमार, चेतन यादव, राजेंद्र यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
