रोजगार सेवक को दी गयी श्रद्धांजलि

बरहट पंचायत में कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक संजय कुमार का बीते सोमवार को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 13, 2025 6:23 PM

जमुई. बरहट पंचायत में कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक संजय कुमार का बीते सोमवार को पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. उनके निधन की खबर मिलते ही प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय और मनरेगा कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी. मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर खैरा प्रखंड के पैतृक गांव कैंडीह लाया गया. जहां परिजनों और ग्रामीणों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया. बुधवार को बरहट पंचायत भवन में शोकसभा आयोजित कर दिवंगत संजय कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर अंचलाधिकारी मयंक अग्रवाल, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु सुधाकर, पंचायत मुखिया जितने देवी, समाजसेवी श्रीकांत उर्फ बिट्टू यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है