बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र में पुलिस ने बालू के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 8, 2026 8:48 PM

खैरा. थाना क्षेत्र में पुलिस ने बालू के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है. गुरुवार को पुलिस ने थाना क्षेत्र के घनबेरिया गांव से सटे नौलखागढ़ के समीप से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त करने के साथ उसके चालक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालक की पहचान रायपुरा गांव निवासी सोफेंद्र मांझी के रूप में हुई है. इस कार्रवाई में खैरा थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु पुअनि. दीपक कुमार एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि मामले में गिरफ्तार चालक को जेल भेजने के साथ ट्रैक्टर मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है