अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, चालक व दो सवारी घायल
झाझा-जमुई मुख्य मार्ग के सोहजना स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सामने से ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया.
झाझा. झाझा-जमुई मुख्य मार्ग के सोहजना स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सामने से ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया. इस कारण ई-रिक्शा के चालक समेत उस पर सवार दो सवारी भी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सामाजिक कार्यकर्ता गौरव सिंह राठौर और पुलिस को दी. श्री राठौर घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ नवाब ने तीनों का प्राथमिक उपचार किया. चालक की पहचान लहरियांटांड़ के हरनजा गांव निवासी अरुण कुमार के रूप में हुई है, जबकि ई- रिक्शा में सवार यात्रियों की पहचान कानन निवासी प्रमोद पासवान व उनके बहनोई प्रकाश पासवान के रूप में हुई है. चिकित्सक ने गंभीरावस्था में रहने के कारण तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल चालक ने बताया कि एकडारा चौक से दोनों यात्रियों को लेकर झाझा आ रहे थे. तभी पेट्रोल पंप के समीप सामने से ट्रैक्टर ने धक्का मार कर फरार हो गया. घटना की सूचना परिजनों को दी गयी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार, धर्मेंद्र कुमार को रेफरल अस्पताल भेजा. चिकित्सक ने सभी घायलों को खतरे से बाहर बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
