अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलम्बा पंचायत के छप्परडीह गांव से पुलिस ने सोमवार को अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 22, 2025 9:05 PM

सोनो. थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलम्बा पंचायत के छप्परडीह गांव से पुलिस ने सोमवार को अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. अवैध बालू कारोबार के विरुद्ध किए जा रहे कार्रवाई के तहत स्थानीय पुलिस को छप्परडीह रास्ते से अवैध बालू परिवहन की गुप्त सूचना मिली थी जिसके उपरांत सोनो थाना के एसआई धनंजय सिंह व रामवरण सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने उक्त जगह से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया. पुलिस ने जब्त ट्रैक्टर को थाना लाया और मामला दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की गयी. पुलिस ने बताया कि बालू के अवैध कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगाने के उद्देश्य से यह अभियान लगातार जारी रहेगा. बताते चलें रविवार को भी सोनो पुलिस ने अवैध बालू के परिवहन में लिप्त तीन ट्रैक्टर को जब्त किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है