लक्ष्मीपुर में आज लगेगा रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला, 14 कंपनियां करेंगी भर्ती

जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में आज रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 29, 2025 9:26 PM

जमुई . जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में आज रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा. यह मेला दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत जीविका, जमुई के तत्वावधान में आयोजित हो रहा है. आयोजन के तहत युवाओं को एक ही स्थान पर रोजगार संबंधी मार्गदर्शन के साथ-साथ विभिन्न निजी और सरकारी संस्थाओं में चयन का मौका मिलेगा. मेला सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा, जिसमें जिले सहित आसपास के क्षेत्रों के युवा भाग ले सकते हैं. जानकारी देते हुए जीविका संचार प्रबंधक सुनीता कुमारी ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 14 प्रतिष्ठित कंपनियां और संस्थान भाग ले रही हैं, जिनमें एसआइएस सिक्यूरिटी लिमिटेड, एलआईसी जमुई, नवभारत फर्टिलाइजर, जिला नियोजनालय (समुद्र पार नियोजन ब्यूरो), निर्मला जॉब, आमधान ई, एल.एन.जे. स्किल्स, पीएनजी एचआर सर्विस, 2050 हेल्थकेयर, परम स्किल्स, आरसेटी सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं. अलग-अलग कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जायेगी, जिसके अनुसार शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा तय की गयी है. अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पांचवीं पास से लेकर स्नातक तक रखी गयी है, जबकि आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है. चयनित युवाओं को 12 हजार से 22 हजार रुपये तक मासिक वेतन का प्रस्ताव दिया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थियों को चार पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र और फोटो पहचान पत्र की छाया प्रति के साथ मेले में उपस्थित होना अनिवार्य है. रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को न केवल रोजगार का अवसर मिलेगा, बल्कि करियर से जुड़े मार्गदर्शन, स्किल डेवलपमेंट और भविष्य की संभावनाओं की जानकारी भी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जीविका द्वारा समय-समय पर ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन कर ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास किया जाता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है