टीसा ने बीएचयू में स्नातक एजुकेशन प्रतिष्ठा में प्राप्त किया गोल्ड मेडल
चकाई बाजार निवासी टीसा गुप्ता ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इतिहास रचते हुए स्नातक एजुकेशन प्रतिष्ठा में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है.
चंद्रमंडीह. चकाई बाजार निवासी टीसा गुप्ता ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इतिहास रचते हुए स्नातक एजुकेशन प्रतिष्ठा में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. बीएचयू कैंपस में आयोजित 105वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाली टीसा के पिता उमेश कुमार गुप्ता चकाई बाजार में हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं, जबकि माता सरिता देवी गृहिणी हैं. बेटी की इस उपलब्धि के बाद परिवार में हर्ष व्याप्त है. टीसा ने अपनी अथक मेहनत, अनुशासन और लगन से न केवल माता-पिता, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है. वहीं इस उपलब्धि पर टीसा ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती है. उन्हें बस सही अवसर और समर्थन की आवश्यकता होती है. टीसा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के निरंतर विश्वास और सहयोग को दिया है. साथ ही उन्होंने अपने मार्गदर्शकों और शुभचिंतकों के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
