वाहन की ठोकर से ननिहाल आये तीन वर्षीय बच्चे की मौत

लछुआड़ थाना क्षेत्र के लछुआड़-जमुई मुख्यमार्ग के राजपुरा गांव के समीप हुआ हादसा

By Prabhat Khabar | April 20, 2024 10:22 PM

जमुई. लछुआड़ थाना क्षेत्र के लछुआड़-जमुई मुख्यमार्ग के राजपुरा गांव के समीप शनिवार की सुबह करीब आठ बजे एक तेज रफ्तार जाइलो वाहन की ठोकर से तीन वर्षीय बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो गयी. बताया जाता है कि राजपुरा गांव निवासी चंद्रशेखर शर्मा का तीन वर्षीय नाती यशराज सड़क पार कर रहा था. तभी तेज रफ्तार जाइलो वाहन बच्चे को ठोकर मारते हुए भाग निकला. ठोकर इतनी जोरदार थी कि बच्चा फुटबॉल की तरह उछल कर 10 फीट दूर सड़क पर जा गिरा. इससे बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. यशराज छठ पूजा के दौरान अपनी मां के साथ राजपुरा ननिहाल आया था. हालांकि घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो उठा. वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची लछुआड़ पुलिस ने बच्चे के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया व छानबीन में जुट गयी. लछुआड़ थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ठोकर मारकर भागे जाइलो वाहन की पहचान सबलबीघा के डब्लू खान के रूप हुई है. जल्द ही वाहन को जब्त कर वाहन मालिक व चालक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version