अवैध बालू की तस्करी में लिप्त तीन ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

अवैध बालू की तस्करी में लिप्त तीन ट्रैक्टर को सोनो पुलिस ने रविवार को पकड़ा और जब्त कर लिया. मौके से ट्रैक्टर चालक फरार होने में कामयाब रहे.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 21, 2025 9:25 PM

-बरनार नदी से दिन में हो रही थी बालू की तस्करी -ग्रामीणों का आरोप, सेटिंग से चलता है अवैध बालू का कारोबार सोनो. अवैध बालू की तस्करी में लिप्त तीन ट्रैक्टर को सोनो पुलिस ने रविवार को पकड़ा और जब्त कर लिया. मौके से ट्रैक्टर चालक फरार होने में कामयाब रहे. बताया जा रहा है कि पकड़े गये ट्रैक्टर द्वारा बरनार नदी के मड़रो घाट से अवैध बालू की ढुलाई की जा रही थी. दिन के उजाले में यूं खुलेआम बालू की तस्करी करने की जानकारी से लोग हैरान हैं. वहीं कुछ लोगों का स्पष्ट मानना है कि अवैध बालू का यह खेल सेटिंग से चलता है. शायद इसलिए भी अवैध बालू के तस्करी में लिप्त माफिया बेखौफ होकर दिन में ही खुलेआम बालू की अवैध ढुलाई करने में लग गये. रविवार को उक्त घाट से अवैध बालू की ढुलाई में लगे तीन ट्रैक्टर को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इसमें दिख रहा है कि डायल 112 की पुलिस टीम वहां पहुंची, लेकिन ट्रैक्टर को जब्त करने के बजाय अनावश्यक विलंब करने में लग गयी. वहीं किसी ग्रामीण ने पुलिस पर सवाल खड़े करते हुए सेटिंग के प्रयास का आरोप लगाया और पूरी स्थिति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. हालांकि, प्रभात खबर वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. इधर, वीडियो वायरल होते ही एक्शन भी शुरू हो गया और थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार की अगुवाई में पुलिस ने उक्त तीनों ट्रैक्टर को पकड़ कर जब्त कर लिया. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि अवैध बालू की ढुलाई में लिप्त तीन ट्रैक्टर को कसरौटी कब्रिस्तान के समीप से जब्त किया गया. चालक और मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया गया है. वहीं इससे संबंधित वीडियो के वायरल होने के बाद चर्चा का बाजार गर्म है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है