दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन बाइक सवार घायल, रेफर

थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह पर सड़क हादसों में तीन बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 12, 2025 6:35 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह पर सड़क हादसों में तीन बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने तीनों घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पहली घटना थाना क्षेत्र के बोड़बा बाजार के समीप बुधवार की रात हुई. अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गये. घायल की पहचान चपोरिया गांव निवासी जितेंद्र मुर्मू व अर्जुन मुर्मू के रूप में हुई है. दूसरी घटना थाना क्षेत्र के तेलियाडीह मोड़ के पास हुई है. जहां अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक से घर लौट रहे गिधको गांव निवासी राकेश कुमार यादव घायल हो गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि तीनों घायल खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है