profilePicture

आशा को मनरेगा वर्कर बनाकर निकाले गये योजना के हजारों रुपये

प्रखंड की मौरा पंचायत में मनरेगा योजना में बहाल आशा कर्मी का मनरेगा योजना में काम करने के नाम पर पैसे निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 10, 2025 9:22 PM
आशा को मनरेगा वर्कर बनाकर निकाले गये योजना के हजारों रुपये

गिद्धौर. प्रखंड की मौरा पंचायत में मनरेगा योजना में बहाल आशा कर्मी का मनरेगा योजना में काम करने के नाम पर पैसे निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मौरा पंचायत की दयावती देवी अपने खेत में खेत पोखरी का निर्माण करवा रही है. इस कार्य में वह खुद मजदूरी कर रही है. उनके खाते में तीन हजार रुपये की मजदूरी की राशि भी भेजी गयी है. दयावती देवी अलखपूरा गांव के वार्ड नंबर सात से आशा भी हैं. इसके बावजूद भी मनरेगा में मजदूरी कर रही हैं. जब मनरेगा पोर्टल पर 2024-25 में कार्य करने वाले वर्कर्स का ब्योरा देखा गया तो कई गड़बड़ियां सामने आयी. एक सरकारी कर्मचारी को मनरेगा वर्कर दिखाकर उसके नाम पर पैसे निकाले गये. वही पीआरएस को इसकी जानकारी तक नहीं थी. गिद्धौर प्रखंड में मनरेगा योजना में इस तरह का फर्जीवाड़ा बड़े पैमाने पर हो रहा है. अधिकारी इस पूरे मामले से अनजान बने हुए हैं.

कहते हैं कार्यक्रम पदाधिकारी

इस संबंध में कार्यक्रम पदाधिकारी राम कुमार सिंह से कहा है कि अगर ऐसा मामला है तो जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी तथा भुगतान भी रिकवर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version