दो दुकानों का ताला तोड़कर नकद व सामान ले उड़े चोर

थाना क्षेत्र अंतर्गत झाझा-जमुई मुख्य मार्ग के एकडरा चौक पर चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 26, 2025 6:28 PM

झाझा. थाना क्षेत्र अंतर्गत झाझा-जमुई मुख्य मार्ग के एकडरा चौक पर चोरों ने दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार गोपाल कुमार मंडल एवं बबलू कुमार ने झाझा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थाना में दिए गए आवेदन में दुकानदारों ने बताया कि चोरों ने बीते रात के समय दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर ली. गोपाल कुमार मंडल ने बताया कि उसके दुकान से करीब 20 हजार रुपये मूल्य का सामान चोरी कर ली गयी है. वहीं बबलू कुमार ने बताया कि उसके दुकान से लगभग 15 हजार रुपये नकद के अलावा अन्य सामान चोर ले गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है, प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है