युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

प्रखंड क्षेत्र के बोड़बा पंचायत के रामडीह गांव निवासी परमेश्वर रविदास के 22 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार दास ने रविवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 30, 2025 9:11 PM

झाझा. प्रखंड क्षेत्र के बोड़बा पंचायत के रामडीह गांव निवासी परमेश्वर रविदास के 22 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार दास ने रविवार सुबह ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. मृतक के पास से मिले आधार कार्ड, मोबाइल व पर्स के आधार पर उसकी पहचान की गयी. घटना की सूचना मृतक के परिजन को दी गयी. लोगों ने बताया कि बीते शनिवार संध्या मुकेश ने अपनी पत्नी पिंकी देवी के साथ झगड़ा व मारपीट की थी. इसमें मुकेश कुमार व उसकी पत्नी पिंकी देवी भी घायल हो गयी थी. इसके बाद उसकी पत्नी पिंकी देवी ने इसकी सूचना मायके वाले को दी. सूचना पाकर पहुंचे पिंकी देवी के मायके वालों ने उसे निजी अस्पताल में इलाज करवाया और प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी देने लगे. रविवार को मुकेश ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर कोई आवेदन नहीं मिला है. पुलिस शव को अंत्य परीक्षण कराकर परिजन को सौंप दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है