फोन पर पत्नी से कहासुनी के बाद युवक ने की आत्महत्या

थाना क्षेत्र के सिझौड़ी गांव में बीते रविवार की रात पारिवारिक कलह के चलते एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 17, 2025 9:38 PM

सिकंदरा . थाना क्षेत्र के सिझौड़ी गांव में बीते रविवार की रात पारिवारिक कलह के चलते एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. सोमवार की सुबह परिजनों को इसकी जानकारी मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. मृतक जितेंद्र मंडल (40) पिता बनारसी मंडल सपरिवार गुजरात में रहकर मजदूरी करता था. छठ पर्व से पूर्व वह अपने गांव सिझौड़ी आया था, जबकि उसकी पत्नी व बच्चे गुजरात में ही रह गये थे. बताया जाता है कि पत्नी के साथ विवाद के बाद ही वह घर लौटा था. रविवार की रात भी फोन पर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी. इसके बाद आवेश में आकर उसने कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सोमवार सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने आवाज लगायी. कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां जितेंद्र फंदे से लटका मिला. परिजनों द्वारा शव को नीचे उतारा गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची तथा आवश्यक सैंपल एकत्र किए. पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना से परिवार और गांव में मातम छा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है