मजदूर के शव पहुंचा गांव, परिजनों में कोहराम
थाना क्षेत्र के करमा गांव के एक मजदूर की बेंगलुरु में रोलिंग मिल में काम करने के दौरान मौत हो जाने के बाद गुरुवार दोपहर उसका शव गांव पहुंचा.
झाझा. थाना क्षेत्र के करमा गांव के एक मजदूर की बेंगलुरु में रोलिंग मिल में काम करने के दौरान मौत हो जाने के बाद गुरुवार दोपहर उसका शव गांव पहुंचा. शव के पहुंचते ही परिजन व गांव में कोहराम मच गया. मजदूर की पहचान चुटो यादव का 28 वर्षीय पुत्र जीवलाल यादव के रूप में हुई. पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि चेतु यादव, राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव, मनोज यादव समेत अन्य लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने घर का बड़ा पुत्र था. जिसका एक पुत्री और दो पुत्र है. उसपर घर की जिम्मेवारी अधिक होने के कारण बीते10 माह से वह बेंगलुरु में ही रहकर मजदूरी कर रहा था. बीते मंगलवार को जब उसकी मौत हो जाने की सूचना मिली तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों ने स्थानीय पदाधिकारी से मांग किया कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि प्रदान की जाए. ताकि उसकी पत्नी और बच्चों को जीवन यापन में मदद मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
