शुक्र को रवि ने नहीं दिया दर्शन, पछुआ हवा ने बढ़ायी ठिठुरन
मौसम में आये अचानक बदलाव के साथ जिले में शीत लहर का प्रकोप बढ़ा गया है. जिलेभर में ठंड के चलते लोगों का हाल बेहाल है.
जमुई. मौसम में आये अचानक बदलाव के साथ जिले में शीत लहर का प्रकोप बढ़ा गया है. जिलेभर में ठंड के चलते लोगों का हाल बेहाल है. 10 किलोमीटर की रफ्तार रुक-रुककर चल रही पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी है. इस कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रहा है. शुक्रवार को जिले का अधिकतम पारा 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी, जबकि न्यूनतम पारा 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कड़ाके की ठंड से लोग सुबह काफी विलंब तक अपने-अपने घरों में दुबके रहे. कोई रूम हीटर का सहारा ले रहे हैं, तो कोई अलाव के सहारे ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. इस ठंड ने झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें और अधिक बढ़ा दी है. शुक्रवार को दिनभर सूर्य भगवान ने दर्शन नहीं दिये. लोग दिनभर गर्म वस्त्र में लिपटे नजर आये बेहद जरूरी काम से ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले. कंपकपाती ठंड में भी प्रशासन की ओर से शहर के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से लोगों में मायूसी दिखी. खासकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सदर अस्पताल परिसर समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोग ठंड से बचने की जुगत में नजर आये. कोई चाय की दुकानों पर, तो कोई अलाव की ताक में इधर-उधर भटकते नजर आये. इधर, मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान का पारा और गिरने की संभावना है, इससे ठंड का प्रकोप और बढ़ेगा.
किसानों के लिए चार सलाह
– गेहूं की फसल की जरूरी के अनुसार करें सिंचाई- पशुओं को खासकर दुधारू पशुओं को सर्दी व ठंडी हवा से बचाएं- धान को नमी से बचाने के लिए एयर टाइट कंटेनर में करें भंडारण- आलू की फसल में मिट्टी चढ़ाने के बाद नमी के लिए करें सिंचाईजिले में अगले सात दिनों का तापमान -शुक्रवार – 22/11
शनिवार – 22/11रविवार – 23/12
सोमवार – 24/12मंगलवार – 24/13
बुधवार – 24/12गुरुवार – 23/11
घने कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित
चकाई. पिछले चार दिनों से लगातार छाए घने कोहरे और तेज पछुआ हवा के कारण ठंड में भारी बढ़ोतरी हो गयी है. गुरुवार शाम से कोहरे की तीव्रता इतनी बढ़ गयी कि पांच फीट की दूरी तक साफ नजर नहीं आ रही है. घने कोहरे का सबसे अधिक असर यातायात व्यवस्था पर पड़ा है. दृश्यता कम होने के कारण गुरुवार को चकाई–गिरिडीह मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. कोहरे का असर खेती-किसानी पर भी साफ दिख रहा है. किसानों के अनुसार, कोहरा फलों, सब्जियों, दलहन और तेलहन फसलों के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है. विशेष रूप से आलू की फसल को पाला पड़ने का खतरा बढ़ गया है. वहीं अरहर, चना और सरसों जैसी फसलों में फूल झड़ने से उत्पादन प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. तेज हवा और कोहरे के कारण ठंड में सबसे ज्यादा परेशानी गरीब, मजदूर, ठेले और रिक्शा चालकों को उठानी पड़ रही है. जिनके पास पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं हैं, वे घरों के आसपास, चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते नजर आ रहे हैं. मौसम की यही स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. ऐसे में लोगों ने प्रशासन से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव और अन्य राहत व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है, ताकि ठंड और कोहरे से कुछ राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
