दुकानदार ने सामान नहीं दिया, तो दबंग ने की मारपीट
सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में दबंग लोगों ने जबरन दुकान खोल कर समान देने से मना करने पर बाप, बेटा और बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया.
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में दबंग लोगों ने जबरन दुकान खोल कर समान देने से मना करने पर बाप, बेटा और बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया. सूचना के बाद मौके स्थल पर पहुंची 112 नंबर की टीम द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. घायल शाहपुर गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, उनका पुत्र राहुल कुमार, बेटी बीणा देवी है. घायल राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि हमलोग अपने घर पर बैठे थे तभी गांव के दबंग बिपिन कुमार, दिलीप साह और नवीन कुमार आया और गाली-गलौज करते हुए बोला कि दुकान खोल कर हमलोगों को समान दो. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगो ने लोहे के रॉड, तलवार और लाठी-डंडे से मारपीट करना शुरू कर दिया. इस मारपीट में मैं और मेरा बेटा और बेटी घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
