राजस्व महा-अभियान के प्रचार रथ को डीएम ने किया रवाना

जिलाधिकारी श्रीनवीन ने समाहरणालय परिसर से विशेष प्रचार-प्रसार रथ को सभी प्रखंडों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 10, 2025 9:34 PM

जमुई . भूमि अभिलेखों में त्रुटि सुधार, नामांतरण, बंटवारा व अन्य राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महा-अभियान 2025 चलाया जायेगा. रविवार को जिलाधिकारी श्रीनवीन ने समाहरणालय परिसर से विशेष प्रचार-प्रसार रथ को सभी प्रखंडों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि यह अभियान पंचायत स्तर पर ही राजस्व सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. डीएम ने आमजन से अपील की कि वे निर्धारित शिविरों में पहुंचकर अपने भूमि संबंधी दस्तावेजों की त्रुटियों को अवश्य सुधारवाएं. अभियान के तहत डिजिटाइज्ड ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण तथा छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन कराने की सुविधा उपलब्ध होगी. मौके पर जिला लोक शिकायत निवेदन पदाधिकारी राम दुलार राम, जिला पंचायत राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सौरव कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी नागमणि वर्मा, अंचल अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है