पुण्यतिथि पर याद किये गये प्रधानाचार्य

स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर सोनो के संस्थापक प्रधानाचार्य रहे स्व महेंद्र प्रसाद सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर विद्यालय परिवार की ओर से याद किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 7, 2026 9:09 PM

सोनो. स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर सोनो के संस्थापक प्रधानाचार्य रहे स्व महेंद्र प्रसाद सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर विद्यालय परिवार की ओर से याद किया गया. बुधवार को विद्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम के तहत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य, आचार्य, विद्यालय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी व सदस्य ने स्व महेंद्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी. प्रबंध समिति के अध्यक्ष रंजीत सिंह व सचिव सह स्व सिंह के पुत्र काजल सिंह ने मौके पर महेंद्र सिंह के योगदान और उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि वे न केवल एक अच्छे शिक्षक थे बल्कि एक कुशल प्राचार्य व व्यवस्थापक थे. मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य निर्दोष कुमार, आचार्य सुशील कुमार पाण्डेय, आचार्या आभा, रानी, श्वेता, दुर्गा, मुस्कान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है