बाल श्रम को रोकने के लिए पुलिस बलों ने ली शपथ

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न थानों में बाल श्रम रोकथाम को लेकर पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल ने शपथ ली.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 12, 2025 9:30 PM

सोनो. विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न थानों में बाल श्रम रोकथाम को लेकर पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल ने शपथ ली. सोनो थाना में पुलिस ने एक स्वर में बाल श्रम हर हाल में रोकने को लेकर अपना संकल्प व्यक्त करते हुए शपथ ली. देश को बाल श्रम मुक्त राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दूंगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाल श्रम एक गंभीर अपराध है. बच्चों व बालकों को उनके मौलिक अधिकार से वंचित नहीं किया जाना चाहिए. होटल, रेस्टोरेंट, दुकान या घर कहीं भी बच्चों से काम न कराएं. बच्चे हमारी देश की धरोहर और भविष्य भी है इसलिए उनसे मजदूरी व अन्य काम न करवाकर उन्हें शिक्षित होकर एक सभ्य और जिम्मेदार नागरिक बनने में हमें योगदान करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है