जलजमाव व गंदगी से त्रस्त बहछा गांव के लोग

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अवगीला चौरासा पंचायत के बहछा गांव में इन दिनों बजबजाते नाले व जलजमाव से ग्रामीण त्रस्त हैं.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 18, 2025 9:39 PM

अलीगंज . सरकार भले ही शहर से लेकर गांव तक स्वच्छता अभियान के जरिये स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने का दावा कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे इतर नजर आ रही है. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अवगीला चौरासा पंचायत के बहछा गांव में इन दिनों बजबजाते नाले व जलजमाव से ग्रामीण त्रस्त हैं. नाले का पानी सड़कों पर बहने से राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग गांव का मुख्य संपर्क पथ है. जलजमाव व कीचड़ के कारण लोगों को रोजाना गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है. युवा समाजसेवी सह कांग्रेस राज्य प्रतिनिधि सुधीर प्रसाद सिंह ने स्वच्छता अभियान की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कागजों पर योजनाएं जरूर चल रही हैं, लेकिन धरातल पर गांव से लेकर शहर तक गंदगी का अंबार है. स्वच्छता के नाम पर व्यापक स्तर पर बहाली तो की गयी, पर उसका अपेक्षित असर दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने इसे लेकर ठोस कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीण वीरेंद्र पासवान, धर्मेंद्र कुमार, उमेश सिंह, रामाकांत राय, अनिल शर्मा, धीरज कुमार सिंह, दामोदर पासवान, किशोरी सिंह, योगेंद्र पंडित सहित अन्य लोगों ने बताया कि स्वच्छता अभियान हर पंचायत में चलाया गया था, लेकिन बहछा गांव की स्थिति आज भी जस-की-तस बनी हुई है. इससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. लोगों ने स्थानीय प्रशासन से इस दिशा में ठोस कार्रवाई करने की मांग किया ताकि ग्रामीणों को इससे निजात मिल सके. पंचायत में कार्यरत स्वच्छता कर्मी प्रकाश पासवान, योगी ठाकुर, छोटू मांझी और बाबूलाल मांझी ने बताया कि हमें पंचायत द्वारा बहाल तो किया गया है, लेकिन लंबे समय से मानदेय नहीं मिलने के कारण हमारे समक्ष आर्थिक संकट है. मजदूरी नहीं मिलने से मेरे परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बीडीओ अभिषेक भारती ने बताया कि गांव के स्वच्छ बनाने को लेकर स्वच्छता कर्मी बहाल किया गया है. इसे लेकर जल्द ही संबंधित पंचायत के साथ समन्वय स्थापित कर समस्या का समाधान कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है