इंडियन इंकलाब पार्टी के संगठन हुआ विस्तार
शहर स्थित निजी भवन में मंगलवार को इंडियन इंकलाब पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष शंभू कुमार की अध्यक्षता में की गयी.
जमुई. शहर स्थित निजी भवन में मंगलवार को इंडियन इंकलाब पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष शंभू कुमार की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आईपी गुप्ता के दिशा निर्देश के आलोक में जिला स्तरीय संगठन का दूसरी बार विस्तार किया गया. जिसमें लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के काला गांव निवासी शंभूशरण सुमन को महासचिव, जिनहरा निवासी प्रकाश तांती को उपाध्यक्ष, शहर के कृष्णा पट्टी मोहल्ला निवासी भूषण तांती, अलीगंज के अजय कुमार विजय, झाझा के संजीव कुमार तांती एवं सिकंदरा के मिथलेश तांती, गिरीश तांती को प्रबंध कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है. मौके पर जिलाध्यक्ष शंभू कुमार ने नव मनोनीत पार्टी के पदाधिकारी को बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आईपी गुप्ता के लक्ष्य को हासिल करना हम लोगों की पहली प्राथमिकता में शामिल होगी. जिलाध्यक्ष ने जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के विचारों से अवगत कराते हुए उन्हें पार्टी का सदस्यता ग्रहण करवाने का कार्य युद्ध स्तर से शुरू करने की बात कही. मौके पर इंडियन इंकलाब पार्टी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
