कानून व्यवस्था बनाये रखना मेरी प्राथमिकता – नये थानाध्यक्ष

थाना परिसर में थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के सम्मान सह विदाई व नवनियुक्त थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के स्वागत को लेकर अंचल कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 28, 2025 8:57 PM

सोनो. थाना परिसर में थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के सम्मान सह विदाई व नवनियुक्त थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के स्वागत को लेकर अंचल कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार, पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने सोनो थाना में नये थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. इसके उपरांत सीओ सुमित कुमार आशीष के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर निर्वतमान थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह को सम्मानपूर्वक विदाई दी और नवनियुक्त थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार का स्वागत किया गया. समारोह के दौरान दोनों अधिकारियों को अंगवस्त्र व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया. मौके पर सीओ सुमित कुमार आशीष ने पुलिस पदाधिकारी दीनानाथ सिंह के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके कार्यकाल को सफल और अनुकरणीय बताया. नव पदस्थापित थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाना व अपराध व अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखनी होगी. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जन सहयोग और सामुदायिक सहभागिता से भी पुलिस व्यवस्था को प्रभावी बनाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है