गिद्धौर में नये थानाध्यक्ष ने संभाला पदभार, कहा- असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाना प्राथमिकता

पुलिस निरीक्षक दीनानाथ सिंह ने बुधवार को गिद्धौर के नये थानाध्यक्ष के रूप में अपना योगदान दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 26, 2025 9:05 PM

गिद्धौर. पुलिस निरीक्षक दीनानाथ सिंह ने बुधवार को गिद्धौर के नये थानाध्यक्ष के रूप में अपना योगदान दिया. निवर्तमान थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने उन्हें अपना पदभार सौंपा. पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह को थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया. नव पदस्थापित थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना ही हमारी प्राथमिकता होगी. मौके पर अवर निरीक्षक पंकज कुमार रंजीत कुमार, राजेश्वर साह अनुज कुमार अवर निरीक्षक उमेश कुमार, शोभा कुमारी के अलावे कई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है