साइकिल यात्रा विचार मंच ने हरियाली का दिया संदेश

पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सक्रिय साईकिल यात्रा एक विचार मंच ने अपने 501वें पड़ाव पर गिद्धौर सेंट्रल स्कूल परिसर में पर्यावरणीय उत्सव सह सम्मान समारोह आयोजित किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 10, 2025 9:41 PM

गिद्धौर. पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सक्रिय साईकिल यात्रा एक विचार मंच ने अपने 501वें पड़ाव पर गिद्धौर सेंट्रल स्कूल परिसर में पर्यावरणीय उत्सव सह सम्मान समारोह आयोजित किया. इससे पूर्व रतनपुर चौक से गिद्धौर सेंट्रल स्कूल तक साइकिल रैली निकाली गयी, जिसे नेचर विलेज के संस्थापक निर्भय प्रपात सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में चिकित्सक डॉ सूर्यनंदन सिंह, डॉ रिंकी, साहित्यकार डॉ रवीश कुमार, रणजीत सिंह, डॉ शैलेंद्र उपस्थित रहे. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में विद्यालय एवं जन शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने मनमोहक कार्यक्रम पेश किए. अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए पौधरोपण को कारगर पहल बताया और विचार मंच की मुहिम की सराहना की. मौके पर ग्रीन ओलंपियाड के तहत चित्रकला, क्विज व निबंध प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. इसके साथ विद्यालय परिसर, गिद्धौर थाना एवं स्टेशन रोड में पौधरोपण कर हरियाली का संदेश दिया गया. मंच संचालन अभिषेक झा और लड्डू मिश्रा ने किया. कार्यक्रम में विवेक कुमार, सचिराज पद्माकर, कायस्थ कुंदन, शैलेश भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य एवं मंच के सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है