15 अगस्त को होगी सेवानिवृत्त कर्मियों की बैठक

अनौपचारिक शिक्षा पर्यवेक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक 15 अगस्त को पूर्वाह्न 11:30 बजे जमुई स्थित जय हिंद धर्मशाला में होगी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 12, 2025 8:50 PM

खैरा. अनौपचारिक शिक्षा पर्यवेक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक 15 अगस्त को पूर्वाह्न 11:30 बजे जमुई स्थित जय हिंद धर्मशाला में होगी. बैठक में पटना उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल करने हेतु निर्धारित प्रपत्र में सभी सदस्यों की जानकारी संकलित कर पटना भेजी जायेगी. बैठक की सूचना संयोजक सुमिन्द्र सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि इस मौके पर आगे के कार्यक्रमों की रूपरेखा विस्तार से बताई जायेगी. साथ ही याचिका प्रक्रिया के लिए विभाग से संबंधित सभी आवश्यक कागजात लाना अनिवार्य होगा. संयोजक ने सभी से समय पर उपस्थित होने और जरूरी दस्तावेज लेकर आने की अपील की है, ताकि अदालत में दाखिल की जाने वाली याचिका की तैयारी समय पर पूरी की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है