विधायक ने शिशु घर का किया उद्घाटन
अजीम प्रेमजी फाऊंडेशन व समग्र सेवा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रखंड की छापा पंचायत अंतर्गत महादलित टोला में शिशु घर का उद्घाटन का पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत, कॉर्डिनेटर मकेश्वर रावत ने किया.
झाझा. अजीम प्रेमजी फाऊंडेशन व समग्र सेवा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्रखंड की छापा पंचायत अंतर्गत महादलित टोला में शिशु घर का उद्घाटन का पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत, कॉर्डिनेटर मकेश्वर रावत ने किया. समग्र सेवा के कोऑर्डिनेटर मकेश्वर रावत ने बताया कि प्रखंड के महादलित टोलों में ऐसे 40 शिशु घर खोले जाने हैं. यह घर वैसी महिलाओं के लिए है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है तथा दैनिक मजदूरी करती हो. 7 महीने से लेकर 3 साल के शिशुओं को भोजन, लालन-पालन और शिक्षण की व्यवस्था संस्था में नियुक्त सेविकाएं करेंगी. माताओं को सुबह 7 बजे अपने बच्चों को शिशु घर पहुंचा देना है और 6 घंटे बाद फिर शिशु को वापस घर ले आना है. बीच-बीच में वे शिशु को स्तनपान कराने आ सकती हैं. शिशु घर में शिशुओं को तीन टाइम पौष्टिक आहार, कपड़े, दवा, पठन-पाठन सामग्री एवं अन्य जरूरी चीजें दी जाएंगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री रावत ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग बास करता है. इसलिये शिशुओं के मानसिक विकास के लिए अच्छा स्वास्थ्य होना जरूरी है. अक्सर देखा जाता है कि पौष्टिक भोजन के अभाव में शिशु कुपोषण के शिकार हो जाते हैं. शरीर का विकास नहीं हो पाता है. इसलिए शिशु घर में मिल रहे सुविधाओं का लाभ अवश्य लें. इसके लिए माताओं को समय पर अपने शिशुओं को शिशु घर अवश्य पहुंचाने चाहिए. शिशु घर में आपके बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन मिलता है. मौके पर जदयू नेता डॉ राजेंद्र प्रसाद, शिशु घर की सेविका काजल कुमारी, संजय यादव, सुरेश तुरी, जदयू पंचायत अध्यक्ष रविंद्र पासवान, विनय कुमार राव, दिनेश यादव, उमेश पासवान, मनोज मांझी, अशर्फी मांझी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
