धार्मिक पुस्तकालय का हुआ उद्घाटन

नगर परिषद क्षेत्र के पिपराडीह मोहल्ला स्थित शिव मंदिर में शनिवार को धार्मिक पुस्तकालय का उद्घाटन डॉ नीरज साह, मंदिर कमेटी वरिष्ठ सदस्य राकेश कुमार सिंह सहित अन्य ने किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 10, 2025 9:31 PM

झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के पिपराडीह मोहल्ला स्थित शिव मंदिर में शनिवार को धार्मिक पुस्तकालय का उद्घाटन डॉ नीरज साह, मंदिर कमेटी वरिष्ठ सदस्य राकेश कुमार सिंह सहित अन्य ने किया. इस दौरान राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर के सदस्यों के लिये पठन-पाठन व बैठने के लिए कुछ विशेष होनी चाहिए. कार्यक्रम में मौजूद डॉ साह ने कहा कि पहली बार मंदिर में ऐसा देखने को मिल रहा है. जहां धार्मिक पुस्तक रखी गयी हैं और श्रद्धालु आकर पूजा पाठ के साथ धार्मिक पठन-पाठन भी करेंगे. उन्होंने बताया कि मुख्यतः रामायण, गीता, महाभारत आदि ग्रंथ रखे गये हैं. मौके पर जमुई जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव रजनीश कुमार झा उर्फ पिंटू झा, भाजपा नेता नरेश यादव, व्यवसाई बासुकी बरनवाल, विनोद कुमार, प्रशांत सुल्तानियां समेत दर्जनो लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है