श्रीश्री108 शनिदेव मंदिर का मनाया गया 16वां स्थापना दिवस
नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार में स्थापित वासंती दुर्गा मंदिर परिसर के समीप स्थित श्रीश्री 108 शनिदेव मंदिर का 16वां स्थापना दिवस बुधवार को मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया.
झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार में स्थापित वासंती दुर्गा मंदिर परिसर के समीप स्थित श्रीश्री 108 शनिदेव मंदिर का 16वां स्थापना दिवस बुधवार को मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर हवन किया. जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण झा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 11 जून को शनिदेव मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाती है. जिसमें सुबह से ही पूजा-पाठ, हवन, भजन-कीर्तन के अलावा कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. बुधवार को हुए कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में कुंज बिहारी चौधरी ने अपनी अहम भूमिका निभायी. जबकि पुजारी मनोज शर्मा ने सारा विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना किया. कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं ने हवन कार्यक्रम किया. उसके बाद प्रसाद का वितरण हुआ. श्री झा ने बताया कि इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोग पूजा अर्चना किया और शनिदेव भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया. मौके पर महामंत्री मोती सिंघानियां, कोषाध्यक्ष सौरभ गोयल, मंदिर कमेटी वरिष्ठ सदस्य उदय शंकर झा, गिद्धौर सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक अमर सिंह, सनफ्लावर एकेडमी के सौरभ झा, प्रशांत सुल्तानियां, दिलीप झा के अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
