कमजोर वर्ग के बच्चों के नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश

आर्थिक रूप से कमजोर एवं अलाभकारी समूह के बच्चों के नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 23, 2025 9:41 PM

जमुई. आर्थिक रूप से कमजोर एवं अलाभकारी समूह के बच्चों के नामांकन को लेकर शिक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक विक्रम वीरकर ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(सी) के तहत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए ज्ञानदीप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया को गो-लाइव करने का निर्देश दिया है. पत्र में बताया गया है कि ज्ञानदीप पोर्टल को 2 जनवरी 2026 को गो-लाइव किया जायेगा. निजी विद्यालयों द्वारा प्राप्त अनुशंसा के तहत 22 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक छात्रों का समूह बनाया जायेगा. वहीं स्वतंत्र रूप से पोर्टल पर छात्र पंजीकरण की प्रक्रिया 2 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलेगी. पंजीकृत छात्रों का सत्यापन 3 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक किया जाएगा. सत्यापित छात्रों का ऑनलाइन विद्यालय आवंटन 6 फरवरी 2026 को किया जाएगा, जबकि छात्रों के विद्यालय में प्रवेश के लिए 7 फरवरी से 21 फरवरी 2026 तक का समय निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है