विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में नहीं हो लापरवाही : डीएम

जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बुधवार को सोनो प्रखंड के गांव का दौरा कर ग्रामीण क्षेत्र में सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 26, 2025 9:09 PM

सोनो. जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बुधवार को सोनो प्रखंड के गांव का दौरा कर ग्रामीण क्षेत्र में सरकार की ओर से चलाई जा रही विकास योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने गांव के कई जर्जर और क्षतिग्रस्त घरों को देखा जहां लोग काफी परेशानियों के बीच जीवनयापन कर रहे थे. जिलाधिकारी ने बीडीओ मो मोइनुद्दीन को आवश्यक निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभुकों को अविलंब आवास उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन जांच करें. यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता पायी जाती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई भी करें. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत बलथर के जुगड़ी गांव पहुंची जहां समाज कल्याण विभाग की ओर से गरीब व असहाय महिलाओं को साड़ी वितरित की गयी. महिलाओं ने सहयोग पाकर खुशी जाहिर की और कहा कि यह सहयोग उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. डीएम ने प्रखंड के लखनकियारी पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों का भी औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का विस्तृत ब्यौरा लिया. उन्होंने निर्देश दिया कि केंद्रों में विद्युत कनेक्शन, स्वच्छ पेयजल, बच्चों के खिलौने और छोटी कुर्सियों की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि बच्चे खेल-खेल में पढ़ाई सीख सकें. निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में पायी गयी कुछ कमियों को लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए पोषाहार वितरण की विस्तृत जांच के आदेश दिए. सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की अनियमितता पर त्वरित कार्रवाई करें. इस दौरान जिलाधिकारी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, एडीएसएस, अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष, प्रखंड विकास पदाधिकारी मो मोइनुद्दीन, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समेत कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है