हरिडीह में लटकर रहा जर्जर विद्युत तार
केशोफरका पंचायत के हरिडीह गांव में पोल से लटक रहे जर्जर विद्युत तार लोगों के लिए परेशानी बन गया है.
सोनो. केशोफरका पंचायत के हरिडीह गांव में पोल से लटक रहे जर्जर विद्युत तार लोगों के लिए परेशानी बन गया है. जर्जर तार से कभी भी हादसा होने की भी आशंका लोगों को डर सता रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिजली आपूर्ति जिस तार से की जा रही है, वह काफी पुराना और कमजोर हो चुका है. अक्सर तार जल जाने के कारण आपूर्ति बाधित हो जाती है. बिजली विभाग से कई बार लिखित और मौखिक शिकायत की जा चुकी है, लेकिन छह महीने बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है. गांव के गुड्डू कुमार, जितेंद्र यादव, पंकज कुमार, पंकज यादव, उमेश यादव, सुरेंद्र यादव, मालो यादव, अर्जुन यादव, मुकेश कुमार, संदीप कुमार और रोहित कुमार सहित कई लोगों ने बताया कि विभाग की लापरवाही से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में यह परेशानी और बढ़ जाती है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही विभाग ने जर्जर तार को बदलने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया तो वे बिजली आपूर्ति ठप कर विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. उनका कहना है कि बिजली विभाग की इस अनदेखी से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. विद्युत प्रशाखा सोनो के कनीय अभियंता प्रीतम राज ने बताया कि मामला संज्ञान में है.तार बदलने की प्रक्रिया जैसे ही शुरू होगी गांव में तार बदल दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
