नदी व तालाब में स्नान कर छठ व्रतियों ने ग्रहण किया कद्दू-भात
लोक आस्था का महापर्व छठ को मन्नतों का त्योहार भी कहा जाता है. मान्यता है कि छठ पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.
जमुई. लोक आस्था का महापर्व छठ को मन्नतों का त्योहार भी कहा जाता है. मान्यता है कि छठ पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. मंगलवार को नहाय खाय के साथ ही चार दिवसीय महापर्व चैती छठ की शुरुआत हो गयी. नहाय-खाय के दिन छठव्रती अहले सुबह अपने नजदीकी नदी या तालाब में स्नान ध्यान करने के उपरांत पूरे नेम नेष्ठा से अरवा चावल का भात, चना दाल तथा कद्दू का सब्जी बनाकर इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया. छठव्रती के प्रसाद ग्रहण करने के बाद पूरे परिवार के सदस्यों ने प्रसाद ग्रहण किया. पूजा चार चरणों में संपन्न होती है. इस व्रत को लेकर कई अनुश्रुतियां प्रचलित हैं. साल में दो बार आने वाले इस त्योहार को सिर्फ बिहार व यूपी नहीं, बल्कि विदेश में भी मनाया जाता है. कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि तथा चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाये जाने वाला यह व्रत आस्था का प्रतीक है.
व्रत को लेकर प्रचलित हैं ये कथाएं
व्रत के पीछे कई मान्यताएं और कथाएं प्रचलित हैं. कहा जाता है कि देवासुर लड़ाई में जब देवता हार गए तो देव माता अदिति ने पुत्र प्राप्ति के लिए देव के जंगलों में मैया छठी की पूजा अर्चना की थी. इस पूजा से खुश होकर छठी मैया ने अदीति को पुत्र प्रदान किया. उसके बाद इस पुत्र ने सभी देवताओं को जीत दिलायी. तभी से मान्यता चली आ रही कि छठी मैया की पूजा-अर्चना करने से सभी दुखों का निवारण होता है. इसके अलावा एक और कथा प्रचलित है बताया जाता है कि माता सीता ने भी भगवान सूर्य की आराधना की थी. इस कथा के अनुसार, कहा जाता है कि भगवान श्रीराम और माता सीता जब 14 वर्ष का वनवास काट कर लौटे थे, तब माता सीता ने इस व्रत को किया था.
चार दिवसीय महापर्व छठ
नहाय खाय छठ पूजा का पहला दिन होता है. इस दिन व्रती तालाब, नहर या नदी में स्नान करते हैं. नहाय खाय के दिन लौकी आदि खाने की परंपरा है. छठ पूजा के दूसरे दिन को खरना कहा जाता है. इस दिन व्रती खीर बना कर खाते हैं. इसके बाद से 36 घंटे तक व्रती का निर्जला उपवास शुरू हो जाता है. इस दौरान व्रती शुद्धता और पवित्रता का पूरा ख्याल रखती हैं. खरना के अगले दिन संध्या अर्घ्य यानी शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. साथ ही छठी मैया की पूजा होती है. सभी व्रती नदी किनारे फल-फूल और पकवान बना कर सूर्य के साथ छठी मैया की पूजा करते हैं. इस दौरान लोग छठी मैया की गीत भी गाते हैं. छठ पूजा का चौथे दिन भोर या ऊषा के अर्घ्य का होता है. इस दिन सूर्योदय से पहले नदी के किनारे जाते हैं और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
