साइकिल यात्रा विचार ने किया पौधारोपण

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर रविवार को साइकिल यात्रा एक विचार, जमुई की ओर से यात्रा प्रेस को समर्पित रही.

By PANKAJ KUMAR SINGH | November 16, 2025 8:48 PM

जमुई. राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर रविवार को साइकिल यात्रा एक विचार, जमुई की ओर से यात्रा प्रेस को समर्पित रही. संगठन के सदस्यों ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को नमन करते हुए मलयपुर के माली टोला में दो दर्जन पौधे लगाये. यात्रा श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से शुरू हुई और बरहट प्रखंड के मलयपुर गांव पहुंचकर संपन्न हुई. कार्यक्रम के दौरान लड्डू मिश्रा ने प्रेस की भूमिका पर प्रकाश डाला. हर्ष कुमार सिन्हा ने कहा कि हर कार्यक्रम में पौधारोपण को शामिल किया जाना समय की जरूरत है. मौके पर संतोष कुमार यादव, पिंकी देवी, पंकज कुमार, गोलू कुमार, सोनू मिश्रा, शुभम सिंह, सागर कुमार, चंदन मिश्रा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है