प्रवीण के वक्तव्य से गूंजा बिहार विस का सेंट्रल हॉल
विकसित भारत युवा संसद के अंतर्गत राज्यस्तरीय युवा संसद के लिए चयनित अलीगंज गांव निवासी प्रदीप कुमार के पुत्र प्रवीण कुमार ने बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में अपना वक्तव्य रखा.
अलीगंज. विकसित भारत युवा संसद के अंतर्गत राज्यस्तरीय युवा संसद के लिए चयनित अलीगंज गांव निवासी प्रदीप कुमार के पुत्र प्रवीण कुमार ने बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में अपना वक्तव्य रखा. वर्तमान में प्रवीण काशी हिंदू विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में अध्ययनरत हैं. विधानसभा के सेंट्रल हॉल में संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखते हुए इसे आत्मसात करने की बात कही. प्रवीण ने संविधान को भारतीय सभ्यता व संस्कृति की आधुनिक अभिव्यक्ति के साथ समाज के हर क्षेत्र को जोड़े रखने पर बल दिया. युवा संसद कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष माननीय नंदकिशोर यादव जी और ख्याति सिंह सचिव बिहार विधानसभा उपस्थित थे. इनके साथ ही उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी और सुरेन्द्र मेहता मंत्री खेल विभाग भी उपस्थित रहे. जमुई की युवा विधायक श्रेयसी सिंह के साथ संजीव चौरसिया विधायक दीघा, शालिनी मिश्रा विधायक केसरिया और निक्की हेम्ब्रम विधायक कटोरिया की उपस्थिति भी रही. प्रवीण कुमार को उनके वक्तव्य के लिए सभी मंत्री और विधायकों ने शुभकामनाएं दी. उन्होंने प्रवीण के मेहनत और संघर्ष की सराहना करते हुए बताया कि यह युवा प्रतिभाएं देश के भविष्य को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
