महिला को उपलब्ध कराया गया रक्त

निजी अस्पताल में भर्ती प्रसव पीड़िता को चंदन सिंह फाउंडेशन की ओर से रक्त उपलब्ध कराया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 13, 2025 6:56 PM

चकाई प्रखंड के बोगी पंचायत अंतर्गत तेलियामारण गांव की निवासी देवंती देवी को प्रसव पीड़ा के चलते निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां ऑपरेशन के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी स्थिति गंभीर हो गई. इस संकट की घड़ी में चंदन सिंह फाउंडेशन के प्रमुख चंदन सिंह ने न केवल समय पर अस्पताल पहुंचकर अपना रक्तदान किया, बल्कि आर्थिक सहयोग भी प्रदान कर मानवीयता की मिसाल पेश की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है