प्रशासनिक निर्देश के बाद भी नहीं खुला अवरुद्ध मार्ग, ग्रामीणों में आक्रोश
चकाई प्रखंड अंतर्गत बिचकोड़वा थाना क्षेत्र के मोहबदिया गांव में दबंगों पर प्रशासन का खौफ फिलहाल बेअसर नजर आ रहा है.
-डीएम के जनता दरबार में दिये गये निर्देश को भी दबंगों ने किया नजरअंदाज सरौन. चकाई प्रखंड अंतर्गत बिचकोड़वा थाना क्षेत्र के मोहबदिया गांव में दबंगों पर प्रशासन का खौफ फिलहाल बेअसर नजर आ रहा है. गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाला रास्ता अब भी अतिक्रमण की चपेट में है, इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खास बात यह है कि डीएम द्वारा जनता दरबार में दिए गए स्पष्ट निर्देश के बावजूद मार्ग को पूरी तरह मुक्त नहीं कराया जा सका है. मोहबदिया गांव निवासी राहुल बरनवाल ने बताया कि गांव के कुछ दबंगों ने जबरन रास्ते पर ईंट और अन्य सामग्री रखकर अतिक्रमण कर लिया है, इससे आवागमन लगभग ठप हो गया है. इस मार्ग से ग्रामीण जान जोखिम में डालकर किसी तरह से आवाजाही कर रहे हैं. इस समस्या को लेकर बीते गुरुवार को बिचकोड़वा थाना में आयोजित जनता दरबार में ग्रामीणों ने डीएम से गुहार लगाई थी, जिस पर डीएम ने तत्काल अतिक्रमण हटाकर रास्ता चालू करने का निर्देश दिया था. निर्देश के बाद शुक्रवार को पुलिस टीम गांव पहुंची और अतिक्रमणकारियों को समझाया. पुलिस की मौजूदगी में सड़क पर बनी झोपड़ी को हटा लिया गया, लेकिन पुलिस के लौटते ही दबंगों ने पुनः मार्ग पर अतिक्रमण कर रास्ता बंद कर दिया. इससे ग्रामीणों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गयी. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी दोबारा चकाई सीओ को दूरभाष पर दी. इस संबंध में सीओ राज किशोर साह ने कहा कि अतिक्रमण हटाकर मार्ग को आवागमन के लिए खोल दिया गया है. उन्होंने पुनः अवरोध की बात से इनकार किया. हालांकि, समाचार भेजे जाने तक स्थिति इसके विपरीत थी. मौके पर मार्ग पर ईंट और चौकी रखी हुई थी और रास्ता पूरी तरह सुचारू नहीं हो सका था. ग्रामीणों ने प्रशासन से स्थायी समाधान और दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा उत्पन्न न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
