अवाभिप ने प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केकेएम कॉलेज इकाई द्वारा कॉलेज परिसर में प्राचार्य के अनुपस्थिति के विरोध में गुरुवार को प्रदर्शन किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | March 20, 2025 8:44 PM

जमुई. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केकेएम कॉलेज इकाई द्वारा कॉलेज परिसर में प्राचार्य के अनुपस्थिति के विरोध में गुरुवार को प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे कॉलेज इकाई अध्यक्ष सीपू परिहार, मुंगेर विश्वविद्यालय सीनेट सदस्य सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेश भारद्वाज ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्थित केकेएम कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य के रूप में डॉ अफजर शम्सी को नियुक्त किया गया है. प्रभारी प्राचार्य डॉ अफजर शम्सी हमेशा महाविद्यालय से अनुपस्थित ही रहते हैं जिससे छात्र-छात्राओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इनकी अनुपस्थिति में छात्रों को मूलतः स्थानांतरण आवेदन फॉरवर्डिंग कराने, पार्ट थर्ड़ के परीक्षा पत्र में हस्ताक्षर कराने सहित अन्य कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों की समस्या को देखते हुए अभाविप के सदस्यो को उन्हें अवगत भी कराया गया है. लेकिन इसके बाद भी उनके कार्यकलाप में बदलाव नहीं आया है. जिससे आक्रोशित होकर ही अभाविप कार्यकर्ता के द्वारा कॉलेज के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही कॉलेज के मुख्य लिपिक को कुलपति के नाम आवेदन देकर मांग किया गया कि केकेएम कॉलेज को जल्द-से-जल्द स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है