एसडीओ से परमिशन नहीं लेने पर तिरंगा यात्रा को प्रशासन ने रोका
चंदन सिंह फाउंडेशन की और से मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थकों ने भाग लिया.
चकाई. चंदन सिंह फाउंडेशन की और से मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी. इसमें सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थकों ने भाग लिया. तिरंगा यात्रा का नेतृत्व खुद चंदन सिंह कर रहे थे. तिरंगा यात्रा जब फाउंडेशन कार्यालय से प्रारंभ होकर चकाई बाजार, हेठ चकाई, बटपार होते हुए जब बसबुट्टी स्थित धावांटाड पहुंची, तो बीडीओ व सीओ ने तिरंगा यात्रा को रोक दिया. चंदन सिंह ने बीडीओ को चकाई, चंद्रमंडीह, बिचकोड़वा एवं चीहरा थाने के साथ सीओ से लिए गए परमिशन की कॉपी दिखायी. बीडीओ ने कहा कि अनुमंडलाधिकारी से आपने परमिशन नहीं लिया. चंदन सिंह ने कहा कि ना तो अभी आचार संहिता लगा है और ना ही यह कोई चुनावी रैली है, इसलिए एसडीओ से परमिशन नहीं लिया. वैसे उन्हें यह पता भी नही था कि इसमें एसडीओ से परमिशन लेना जरूरी है. तिरंगा यात्रा को रोके जाने पर चंदन सिंह एवं उनके समर्थक फाउंडेशन कार्यालय लौट आये. वहीं चंदन सिंह ने बताया कि क्या तिरंगा यात्रा निकालने में भी रुकावट हो सकती है. ऐसा तो अंग्रेज किया करते थे. वहीं, बीडीओ ने बताया कि बिना एसडीओ साहब के परमिशन से यह यात्रा निकाली गयी, इसलिए यात्रा रोकनी पड़ी. केवल स्थानीय अधिकारियों से परमिशन लेने से नहीं होता है, एसडीओ का परमिशन जरूरी होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
