जल्द पूरी कर ली जायेगी लोह अयस्क खनिज ब्लॉक के टेंडर की प्रक्रिया: सचिव

जल्द पूरी कर ली जायेगी लोह अयस्क खनिज ब्लॉक के टेंडर की प्रक्रिया: सचिव

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 7:53 PM

प्रतिनिधि, जमुई जिला अंतर्गत सिकंदरा प्रखंड के मंजोष व भट्टा गांव में लौह अयस्क के खनन की कवायद जल्द ही शुरू होने वाली है. लौह अयस्क के खनिज ब्लॉक के लिए खनन द भूतत्व विभाग के द्वारा टेंडर के प्रक्रिया की तैयारी पूरी कर ली गयी है. खनन विभाग के सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जमुई के सिकंदरा प्रखंड में लौह अयस्क के दो भंडार पाये गये हैं. मंजोष में करीब 45 मिलियन टन लौह अयस्क मैग्नेटाइट का भंडार पाया गया है, जिसका अनुमानित मूल्य करीब 2500 करोड़ आंका गया है. वहीं भट्टा गांव में भी छह मिलियन टन लौह अयस्क के भंडार की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के द्वारा सर्वे कराये जाने के बाद भारत सरकार के द्वारा इसे बिहार सरकार को सौंप दिया गया है, जिसके उपरांत बिहार सरकार मंजोष गांव में खनिज ब्लॉक का निर्माण कर लौह अयस्क के खनन की तैयारी में जुट गयी है. बिहार सरकार के द्वारा लौह अयस्क के खनिज ब्लॉक निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. अचार संहिता के कारण कार्य में विलंब हुआ है. चुनावी प्रक्रिया खत्म होने के बाद जून माह में खनिज ब्लॉक के लिए टेंडर निकाला जायेगा. बिहार सरकार के द्वारा 2024 के अंत तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इसके उपरांत खनन का कार्य शुरू होगा. भूमि अधिग्रहण से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक दौर में 85 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा. 85 हेक्टेयर जमीन में घेराबंदी कर माइनिंग एक्टिविटी संचालित किया जायेगा. भारत सरकार के द्वारा तय नियमानुसार ही भूमि अधिग्रहण किया जायेगा. अधिग्रहण में जिनकी जमीन जायेगी उन किसानों को भारत सरकार द्वारा तय मापदंड के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा. भूमि अधिग्रहण में कुछ आबादी को विस्थापित भी होना पड़ेगा, लेकिन विस्थापन के पूर्व प्रभावित परिवारों को पुनर्स्थापित किया जायेगा. अधिग्रहण के लिए स्थल पर जमीन चिन्हित कर उसका वर्गीकरण किया जा रहा है. अधिग्रहण किये जाने वाली भूमि पर नदी नाले और रैयती व सरकारी जमीन को चिन्हित किया जा रहा है. उसके बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. खनन ब्लॉक का निर्माण होने से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे. वहीं रोजगार में भी स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी. जानकारी के अनुसार इसके पूर्व सचिव शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के मंजोष गांव पहुंच कर लौह अयस्क के संभावित खनन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने खनिज ब्लॉक एक्टिविटी के लिए चिन्हित भूमि का जायजा लिया. उन्होंने खनन ब्लॉक निर्माण के लिए अधिग्रहण किये जाने वाली भूमि के बारे में जानकारी लिये और आबादी वाली भूमि को कम-से-कम प्रभावित करने का निर्देश भी दिया. मौके पर डीएम राकेश कुमार, एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, डीपीआरओ बीरेंद्र कुमार, सीओ नेहा रानी, खनन निरीक्षक आशीष प्रकाश आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version