तापमान में आयी गिरावट, ठंड से ठिठुरी जिंदगी
दिन प्रतिदिन बढ़ते शीतलहर के प्रकोप से अचानक तापमान में आयी गिरावट से आम जनजीवन इन दिनों अस्त-व्यस्त हो गया है.
-स्थानीय प्रशासन से लोगों ने चौक चौराहों पर की अलाव जलवाने की मांग गिद्धौर. दिन प्रतिदिन बढ़ते शीतलहर के प्रकोप से अचानक तापमान में आयी गिरावट से आम जनजीवन इन दिनों अस्त-व्यस्त हो गया है. हाड़ कंपा देने वाले इस भीषण ठंड में बहने वाले पछुआ हवा ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. बताते चलें कि इन दिनों अचानक बढ़ी ठंड के कारण पशु पक्षी सहित आम लोगों को लगातार लुढ़कते तापमान के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. क्षेत्र के लोग बढ़ते ठंड के कारण घर के अंदर दुबकने पर विवश हो गये हैं, वहीं ठंड के कारण बाजारों में लोगों की आवाजाही भी कम देखी जा रही है. जरूरी कामकाज होने पर ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं, हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. गांव से शहर तक लोगों का जनजीवन सामान्य दिनों की भांति अस्त व्यस्त हो गया है. क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण इलाकों में गरीब गुरबों के लिये ठंड काटना कठिन हो गया है. क्षेत्र के लोगों ने बढ़ते ठंड को देखते हुए गिद्धौर बाजार, रेलवे स्टेशन, राजमहल रोड, लार्ड मिंटो टॉवर मुख्य बाजार, दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर सहित विभाग द्वारा चिह्नित स्थलों पर ठंड से राहत पहुंचाने को लेकर अंचल अधिकारी गिद्धौर से अलाव जलवाने की व्यवस्था की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
