मांगों को लेकर डीईओ से मिला शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल
बिहार विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई को जिला के सभी कोटि के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण को लेकर नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा.
चंद्रमंडीह/ सरौन . बिहार विशिष्ट अध्यापक प्रधान शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई को जिला के सभी कोटि के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण को लेकर नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा. संघ के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश पासवान ने बताया कि मौके पर डीईओ ने वेतन एवं एरियर से संबंधित सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी से सक्षमता 1 एवं 2 के शिक्षकों का महंगाई भत्ता 58 प्रतिशत एवं आवास भत्ता ग्रामीण क्षेत्र में 5 प्रतिशत तथा शहरी क्षेत्र में 7.5 प्रतिशत के साथ माह नवम्बर का वेतन भुगतान करने की मांग की गयी. साथ ही जमुई जिला के सभी कोटि के शिक्षकों का खाता सैलरी पैकेज खाता में हस्तांतरित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करने से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया. शिष्टमंडल में संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि कुमार यादव, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश पासवान, जिला महासचिव मुरारी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष उत्तम सिंह, जिला सचिव अभय सिंहा, प्रधानाध्यापक संतोष प्रसाद सिंह, रोहित, नीरज कुमार पांडेय, सुबोध कुमार पासवान, अवधेश कुमार तांती सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
