Jamui News : कटौना गांव के समीप सड़क दुर्घटना में शिक्षक घायल

जमुई-गिद्वौर मुख्य मार्ग स्थित कटौना गांव के समीप हुआ हादसा

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 8:29 PM

जमुई.

जमुई-गिद्वौर मुख्य मार्ग स्थित कटौना गांव के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना में बाइक सवार एक व्यक्ति घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के डोमामरहर गांव निवासी घायल सत्यनारायण यादव ने बताया कि मैं सोनो थाना क्षेत्र स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय बाराटांड़ तुरी टोला में शिक्षक के पद पर पदस्थापित हूं. बाइक से प्रतिदिन विद्यालय जाता हूं. गुरुवार को भी बाइक से विद्यालय गया था. वहां से लौटने के दौरान कटौना गांव के समीप अचानक एक पशु सड़क पर आ गया, जिस कारण मेरा संतुलन बिगड़ गया. मैं बाइक सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गया. इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल शिक्षक की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक घायल, एक पटना रेफर

जमुई.

जिले के खैरा थाना क्षेत्र के बल्लोपुर गांव के समीप बीते बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल को स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायल युवक खैरा निवासी रोशन कुमार और पिंटू कुमार हैं. बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर निजी कार्य से नारियाना गांव गये थे. वहां से घर लौटने के दौरान बल्लोपुर गांव के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ठोकर मारते हुए फरार हो गया. दोनों युवक घायल हो गये. फिलहाल पटना रेफर हुए रौशन कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version