इंटर आर्ट्स की छात्रा अंजनी ने जिले में लाया चौथा स्थान
बिहार इंटर रिजल्ट में प्लस टू हाई स्कूल नावाडीह सिल्फरी आर्ट्स की छात्रा अंजनी कुमारी ने 456 अंक प्राप्त कर जिले में चौथा स्थान प्राप्त कर चकाई प्रखंड क्षेत्र के साथ-साथ जिले का नाम रौशन किया है.
चकाई. बिहार इंटर रिजल्ट में प्लस टू हाई स्कूल नावाडीह सिल्फरी आर्ट्स की छात्रा अंजनी कुमारी ने 456 अंक प्राप्त कर जिले में चौथा स्थान प्राप्त कर चकाई प्रखंड क्षेत्र के साथ-साथ जिले का नाम रौशन किया है. वहीं छात्रा अंजनी के इस शानदार प्रदर्शन से माता मुन्नी देवी व पिता राजीव पांडेय एवं विद्यालय प्राचार्य किसलय प्रसाद ने छात्रा अंजनी कुमारी को मिठाई खिलाकर बधाई दी है. बेटी की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं प्लस टू प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल चकाई आर्ट्स की छात्रा सबाना खातून ने 450 अंक प्राप्त कर जिले में आंठवां स्थान लाकर चकाई का नाम रौशन किया है. चकाई की इस होनहार बेटियों की उपलब्धि पर प्रखंड के समाजसेवी व बुद्धजीवी राजीव रंजन पांडेय, अमित तिवारी, शालिग्राम पांडेय, मनोरंजन पांडेय, रामचंद्र पासवान, रामेश्वर यादव, विंदेश्वरी वर्मा, रंजीत राय, श्यामदेव सिंह, महेंद्र सिंह, राजेश सिंह, , डोमन पासवान, संतु यादव, मनोज , भुनेश्वर पासवान, मनोज उपाध्याय, धर्मेंद्र सिन्हा आदि लोगों ने छात्रा अंजनी एवं सबाना की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
