तिरंगा यात्रा को लेकर एसएसबी ने निकाली पैदल व मोटरसाइकिल रैली

16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जमुई के ए समवाय परासी एसएसबी की ओर से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत पैदल एवं मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 12, 2025 9:07 PM

जमुई .16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जमुई के ए समवाय परासी एसएसबी की ओर से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हर घर तिरंगा अभियान के तहत पैदल एवं मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. यह कार्यक्रम कमांडेंट अनिल कुमार राठौर के निर्देशन में 9 और 11 अगस्त को हरनी पंचायत के विशनपुर एवं गरही बाजार क्षेत्र में संपन्न हुआ. रैली में एसएसबी के अधिकारी-पदाधिकारी, प्रभारी निरीक्षक (सामान्य) पंकज कुमार, 15 बलकर्मी, 65 ग्रामीण, 5 शिक्षक और गहरी विशनपुर मध्य विद्यालय के करीब 120 छात्र शामिल हुए. कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों में देशभक्ति की भावना जगाने और तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया गया. मौके पर एसएसबी के जवानों ने बताया कि बल न केवल सीमा सुरक्षा में तत्पर है, बल्कि सामाजिक कार्यों, जनकल्याण और ग्रामीण विकास गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है. जरूरतमंदों की मदद, किसानों से जुड़े कार्यक्रम और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के प्रयास लगातार जारी हैं. एसएसबी का ध्येय वाक्य सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व क्षेत्र में भाईचारे और आपसी विश्वास को मजबूत करने में सहायक बन रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है