घने कोहरे ने रफ्तार पर लगाया ब्रेक, कई ट्रेनें रद्द, कई घंटों की देरी से पहुंच रहीं स्टेशन

लगातार छाये घने कोहरे का असर अब रेल परिचालन पर भी साफ नजर आने लगा है. हावड़ा–पटना मुख्य रेलखंड पर दृश्यता बेहद कम होने के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | December 19, 2025 9:31 PM

झाझा. लगातार छाये घने कोहरे का असर अब रेल परिचालन पर भी साफ नजर आने लगा है. हावड़ा–पटना मुख्य रेलखंड पर दृश्यता बेहद कम होने के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. सुरक्षा को देखते हुए रेलवे बोर्ड की ओर से कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों की देरी से झाझा स्टेशन पहुंच रही हैं. कोहरे के कारण ट्रेनें समय पर नहीं पहुंचने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. झाझा स्टेशन पर देर रात और सुबह तक यात्रियों की भीड़ देखी गई, जहां लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने की जानकारी लेते नजर आये. जानकारी के अनुसार हावड़ा–हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस और हरिद्वार–हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. वहीं कई प्रमुख ट्रेनें भारी विलंब से झाझा पहुंचीं. हावड़ा–प्रयागराज एक्सप्रेस करीब सात घंटे, काठगोदाम एक्सप्रेस छह घंटे, साउथ बिहार एक्सप्रेस छह घंटे, देवघर–पटना मेमू एक घंटे, रक्सौल–हावड़ा एक्सप्रेस चार घंटे, हावड़ा–हरिद्वार उपासना एक्सप्रेस छह घंटे, हावड़ा–पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस चार घंटे तथा अमृतसर–हावड़ा पंजाब मेल एक्सप्रेस करीब दो घंटे की देरी से झाझा पहुंची. स्टेशन प्रबंधक रविकांत माथुरी ने बताया कि घने कोहरे के कारण ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ है. हालांकि झाझा स्टेशन पर किसी भी ट्रेन को डिटेन नहीं किया गया है और सभी ट्रेनों का संचालन सुरक्षित तरीके से किया जा रहा है. मौसम की स्थिति को देखते हुए यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पूर्व अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है