शहीद दिवस पर हुई भाषण प्रतियोगिता
नेहरू युवा केंद्र द्वारा शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद किया तथा उनके जीवनी पर चर्चा की.
जमुई. नेहरू युवा केंद्र द्वारा शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद किया तथा उनके जीवनी पर चर्चा की. इस दौरान भाषण प्रतियोगिता जन जागृति युवा क्लब अमरथ की ओर से आयोजित की गयी. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर परशुराम कुमार थे. पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर शिवेंद्र कुमार पांडेय ने मंच संचालन किया. इस अवसर पर भारत के क्रांतिकारी शाहिद ए आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु जी को याद किया गया तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया तथा उनके साहस, धैर्य और देश के प्रति समर्पित उनके कार्य को बताया गया. भाषण प्रतियोगिता में कई बालिकाओं तथा युवाओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान सुनैना कुमारी, द्वितीय स्थान राजीव कुमार तथा तृतीय स्थान गौरीशंकर कुमार प्राप्त किया. मौके पर शिवेंद्र पाण्डेय ने कहा नेहरू युवा केंद्र सदैव युवाओं के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का मंच उपलब्ध करवाता है जो युवाओं को अपने सपने पूरे करने में तथा अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में सहयोग करता है. इस कार्यक्रम में परशुराम कुमार, शांतनु कुमार, मनीष पांडेय, सूरज कुमार, अनुज पांडे सहित कई युवा उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
