पांच सूत्री मांगों को लेकर विशेष सर्वेक्षण कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन
बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण अभियान में कार्यरत संविदा कर्मियों व पदाधिकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार को विरोध जताया.
अलीगंज. बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण अभियान में कार्यरत संविदा कर्मियों व पदाधिकारियों ने अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को अलीगंज प्रखंड के बंदोबस्त कार्यालय, अबगिला चौरसा में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. यह आंदोलन विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ, पटना के आह्वान पर किया गया. कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी जायज मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 16 अगस्त से पटना स्थित गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि हड़ताल से बिहार सरकार के इस महत्वपूर्ण भूमि सर्वेक्षण कार्य एवं राजस्व महाअभियान पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. सर्वेक्षण अमीन दीपू कुमार, सचिन कुमार, शुभम कुमार सहित अन्य कर्मियों ने कहा कि वे बीते पांच वर्षों से मेहनत और लगन से कार्य कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनके भविष्य को लेकर उदासीन है. वर्ष 2023 में संघ और विभाग के बीच सहमति बनने के बावजूद कोई आदेश जारी नहीं किया गया, जिससे वे आंदोलन को मजबूर हुए हैं. मुख्य मांगों में सेवा का नियमितीकरण या 60 वर्ष तक स्थायीकरण, सरकार की ओर से ईपीएफओ में अंशदान, एएसओ को एई समकक्ष, कानूनगो व अमीन को जेई समकक्ष, लिपिक को यूडीसी समकक्ष वेतनमान, समान कार्य का समान वेतन और नियमित वेतन भुगतान शामिल हैं. मौके पर मार्शल जाह्नवी, ललन कुमार, दीपु कुमार, सचिन कुमार, शुभम कुमार, बुलेश्वर कुमार, विक्रम कुमार, रिया कुमारी, ऋषभ कुमार सहित दर्जनों कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
