तिरंगा सीएलएफ ने आराधना को किया पराजित
जीविका की ओर से नयी चेतना अभियान के तहत बिहार ग्रामीण आजीविका प्रोत्साहन समिति (जीविका) की और से मंगलवार को मोहलिया गांव स्थित खेल मैदान में खेल कूद एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
चकाई . जीविका की ओर से नयी चेतना अभियान के तहत बिहार ग्रामीण आजीविका प्रोत्साहन समिति (जीविका) की और से मंगलवार को मोहलिया गांव स्थित खेल मैदान में खेल कूद एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड परियोजना प्रबंधक आशीष कुमार सिंह ने किया. इस दौरान जीविका दीदियों के बीच क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबाल, बेडमिंटन, सांप सीढ़ी, सुई धागा जैसे खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई. क्रिकेट मैच तिरंगा सीएलएफ मानाकोला चकाई व आराधना सीएलएफ बासुकीटांड़ के बीच खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे आराधन सीएलएफ ने छह ओवर में एक विकेट पर 47 रन बनाये. वहीं तिरंगा सीएलएफ ने 47 रन का पीछा करते हुए चार ओवर में 50 रन बना कर मैच को जीत लिया. इसके अलावे अन्य खेल प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों ने अपने अपने मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित करते हुए कहा कि आज बिहार में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीविका दीदी को अनेक प्रकार से प्रोत्साहन देने का काम कर रही है. एक समय था जब महिलाएं अपने घर से बाहर नहीं निकलती थी लेकिन आज समय बदला है महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. मौके पर एरिया कोऑर्डिनेटर लालन कुमार, सामुदायिक समन्वयक सुकेश कुमार, विश्वजीत कुमार, सोनू कुमार, मनीष पटेल, संतोष कुमार, तिरंगा सीएलएफ लीडर चांदनी कुमारी, आराधना सीएलएफ लीडर पार्वती देवी, प्रियंका कुमारी, प्रदान से दृष्टि कुमारी, सुमोना रॉय, पार्वती देवी, ज्योत देवी, पूजा कुमारी, काजल कुमारी, रीता देवी, सोनी कुमार, मीरा कुमारी, राधिका देवी, रणधीर यादव, लूटन कुमार यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
